Ira Web Patrika
नवम्बर-दिसम्बर 2025 संयुक्तांक पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।

वरिष्ठ गीतकार के जन्मदिन पर आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन

वरिष्ठ गीतकार के जन्मदिन पर आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन

देश के जाने-माने गीतकार एवं इरा मासिक वेब पत्रिका के संरक्षक परम आदरणीय अवध बिहारी श्रीवास्तव जी का 91वाँ जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। 

दिनांक 1 अगस्त 2025 को देश के जाने-माने गीतकार एवं इरा मासिक वेब पत्रिका के संरक्षक परम आदरणीय अवध बिहारी श्रीवास्तव जी का 91वाँ जन्मदिन कानपुर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'मानसरोवर' के तत्वाधान में उनके परिवार के सदस्यों एवं नगर के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों के द्वारा उनके स्वस्थ्य तथा दीर्घ जीवन की कामना करते हुए हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उनका भव्य सम्मान कर मानसरोवर संस्था स्वयं गौरवान्वित हुई। इरा मासिक वेब पत्रिका द्वारा भी आपका सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त और की संस्थाओं ंे आपको सम्मानित किया। संस्था के सदस्यों एवं आगंतुक सभी विद्वान साहित्यकारों ने आदरणीय गीतकार से सम्बद्ध विभिन्न संस्मरणों को साझा किया। साथ ही उनकी प्रकाशित पुस्तकों (हल्दी के छापे, मंडी चले कबीर, बस्ती के भीतर, नवगीत के प्रेमचंद अवध- बिहारी श्रीवास्तव,संपादन वेद शर्मा) पर प्रकाश डालते हुए उनकी रचना धर्मिता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। निष्कर्ष रूप में सभी ने उनके गीतों में माटी की सुगंध और अनुभूतियों के गहरे सागर की उत्ताल तरंगों से सराबोर अपने-अपने अंत: करण के उद्गार व्यक्त किये।
इसके बाद श्री अवध बिहारी जी के करकमलों द्वारा उनके निवास द्वार के समीप एक आम्र वृक्ष का वृक्षारोपण कराकर एक सकारात्मक कार्य किया गया.
इस शुभ अवसर पर नगर के वरिष्ठ कवि श्री शिवकुमार सिंह कुवँर जी की अध्यक्षता एवं श्री जयराम 'जय' के संचालन में एक सरस कवि गोष्ठी सम्पन्न हुई. गीतों, गजलों एवं दोहों की रसधार से पूरा वातावरण रसमय हो गया। सावन के बादलों ने भी मेह वर्षा कर उनके मन को आनंद से भर दिया।
इस सुंदर आयोजन में जिन साहित्यकारों की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही वे थे सर्वश्री शिवकुमार सिंह 'कुवँर', शैलेंद्र शर्मा,जयराम सिंह गौर, सतीश गुप्ता, हरीलाल मिलन, बृजनाथ श्रीवास्तव, जयराम 'जय', यज्ञदत्त शुक्ल 'प्रशांत',
अक्षत व्योम, अरुण तिवारी 'गोपाल', रवि अंश कुमार श्रीवास्तव, योगेन्द्र कुमार सिंह,अंजनी सरीन, अलका मिश्रा तथा मंजू लता श्रीवास्तव आदि।
इसआयोजन में आदरणीय के सभी परिवार जनों, बेटे दीपक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव एवं लखनऊ से पधारे बेटी-दामाद ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम के समापन पर सुस्वादु भोजनोपरांत श्री अवध बिहारी जी के जेष्ठ सुपुत्र श्री दीपक श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
 
******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)