Ira Web Patrika
नवम्बर-दिसम्बर 2025 संयुक्तांक पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।

ख़्वाहिश फ़ाउण्डेशन द्वारा ‘वी केयर फिल्म फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन

ख़्वाहिश फ़ाउण्डेशन  द्वारा ‘वी केयर फिल्म फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन

ख़्वाहिश फ़ाउण्डेशन द्वारा ‘वी केयर फिल्म फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन

कानपुर, 2 दिसम्बर 2025।
ख़्वाहिश फ़ाउण्डेशन एवं ब्रदरहुड के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री भवन, खलाशी लाइन में “We Care Film Festival 2025” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अल्का मिश्रा द्वारा स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया, वहीं ‘वी केयर फिल्म फेस्ट’ विषय पर श्री सतीश कपूर ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन दीपिका श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम में चयनित फिल्मों एवं डॉक्यूमेंट्री क्लिप्स का प्रदर्शन किया गया। बच्चों व प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद कलाकारों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

विशेष ओलंपिक्स एवं पैरालंपिक्स के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। सम्मानित खिलाड़ियों में युवराज चौरसिया, आदर्श मेहरोत्रा, निहाल अहमद, मिज़ना अली, हासिम, रक्षण शुक्ला, वैष्णवी जायसवाल, मोहम्मद जव्वाद, सुनाक्षी सिंह, मिहिर सिन्हा, कुश चतुर्वेदी, अंश सनेजा, प्रगति शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, रितेश गौतम सहित अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल रहे।

पैरालंपिक श्रेणी में मोहम्मद उमर (शूटिंग), राहुल गुप्ता (क्रिकेट), रोहित गुप्ता (क्रिकेट) को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त नूपुर सिंह को कौन बनेगा करोड़पति जीतकर समाज को प्रेरित करने के लिए विशेष सम्मान दिया गया तथा चर्चित लेखक भगवंत अनमोल को उनकी पुस्तक ‘ज़िन्दगी फिफ्टी फिफ्टी’ के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ दीप्ति तिवारी डायरेक्टर संकल्प स्पेशल स्कूल एवं पी के एम सी को डायरेक्टर श्रीमती रूमा चतुर्वेदी को जो कि स्वयं एक विशेष बच्चे की मां हैं और अपने जैसी दूसरी मांओं का दर्द बांटती हैं, को सुपर मॉम का अवॉर्ड दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर Chief Guest SOB-UP के चेयरपर्सन श्री मुकेश शुक्ला उपस्थित रहे। Guest of Honour के रूप में अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक, आयरलैंड इंडिया काउंसिल के चेयरपर्सन श्री प्रशांत शुक्ला (आयरलैंड), सेवानिवृत्त IAS श्री कुंज बिहारी अग्रवाल, श्री आदर्श कुमार (PCS, Multiple Disability), श्री महेंद्र सिंह (आधुनिक पिथियन गेम्स एवं भारतीय पैरा डार्ट्स एसोसिएशन) तथा SOB के नेशनल कोच श्री मनोज सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि श्री मुकेश शुक्ला एवं अतिथियों ने कार्यक्रम के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विशेष जरूरतों वाले बच्चों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। अंत में डॉ. दीप्ति तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन दिव्यांगजनों की प्रतिभा, संवेदनशीलता एवं सशक्तिकरण को समर्पित रहा और उपस्थित सभी लोगों को सामाजिक समावेश का मजबूत संदेश देकर गया।

******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)