Ira Web Patrika
नवम्बर-दिसम्बर 2025 संयुक्तांक पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।

इरा मासिक वेब पत्रिका द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी

इरा मासिक वेब पत्रिका द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी

इरा मासिक वेब पत्रिका एवं इरा इरा प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 09 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय पुस्तक मेला प्रांगण, बलरामपुर गार्डन, लखनऊ में भव्य पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इरा मासिक वेब पत्रिका एवं इरा इरा प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 09 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय पुस्तक मेला प्रांगण, बलरामपुर गार्डन, लखनऊ में भव्य पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
🌸 इस विशेष अवसर पर कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम प्रकाश बेख़ुद ने की तथा संचालन अजय प्रताप चौहान ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सरवत जमाल एवं श्री मनोज शुक्ल 'मनुज' रहे। इनके अलावा काव्य गोष्ठी में सर्वश्री मोहम्मद सिद्दीक़, पवन श्रीवास्तव 'सबा', शालानी सिन्हा, वंदना वर्मा ’अनम', उपमा आर्य ‘सहर’, दीनबंधु आर्य, फ़ुरक़ान फ़रहद, अनीता ‘अनुश्री’, नीरजा 'नीरू' अलका मिश्र सहित अन्य कवियों व शायरों ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों से वातावरण को साहित्यिक रसधारा से सराबोर कर दिया।
📖 इस अवसर पर इरा पब्लिशर्श‌ द्वारा प्रकाशित निम्नलिखित कृतियों का लोकार्पण हुआ–
📖 लोकार्पित कृतियाँ:
पानी पे आग बोते हुए – मोहम्मद सिद्दीक़
आँखों में समन्दर – पवन श्रीवास्तव ‘सबा’
मौन जब मुखरित हुआ – नीरजा ‘नीरू’
टूटती ज़ंजीर – सरोज सिंह ‘सूरज’
सभी आमंत्रित कवियों, शायरों और श्रोताओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय एवं यादगार बना दिया।
यह संध्या सचमुच इस बात का प्रमाण बनी कि साहित्य केवल शब्द नहीं, बल्कि भावनाओं की वो शक्ति है जो दिलों को जोड़ देती है। ❤️
 

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)